India won the first match of the Test series against West Indies by a big margin of 318 runs. In this match, Ajinkya Rahane and Hanuma Vihari showed great batting performance in the second innings for India. Rahane scored 102 runs for team. At the same time, Vihari also contributed an important 93 runs. Vihari also shared an important partnership for the fifth wicket with Rahane during this period, though he missed his first Test century. Vihari spoke to the media after the match and expressed his views on his innings.
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 318 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। इस मैच में भारत के लिए दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। रहाणे ने इस दौरान 102 रनों की पारी खेली। वहीं विहारी ने भी 93 रन का अहम योगदान दिया। विहारी ने इस दौरान रहाणे के साथ पांचवे विकेट के लिए अहम साझेदारी भी निभाई हालांकि वो अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने से चूक गए। विहारी ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी पारी को लेकर विचार रखे।
#HanumaVihari #INDvsWI #TestMatch